Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, एक कर्मी की चली गई जान..

News Image

Jahanabad :- करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग के कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई।यह घटना जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर मोड़ के पास हुई है. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार तार में फॉल्ट सुधारने के दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई,जिससे वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।मृतक की पहचान देउसीखंदा निवासी समेन्द्र पासवान के रूप में हुई है,घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की,आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सदर अस्पताल के समीप पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच-83 को जाम कर घंटों हंगामा किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन जब प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी।इसके बाद सड़क जाम समाप्त कराकर यातायात बहाल किया गया,पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और प्रदर्शन समाप्त हुआ।घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,और बिजली विभाग के अधिकारी रोशन जमाल ने बताया कि फॉल्ट ठीक करने के दौरान यह हादसा हुआ है और विभाग इसकी जांच कर रहा है कि काम के दौरान बिजली सप्लाई कैसे चालू कर दी गई।उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

         

Darsh-ad

Scan and join

Description of image