Daesh NewsDarshAd

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी खबर, कब करेंगे री-एंट्री ?

News Image

आईपीएल के 18वें सीजन में तमाम खिलाड़ियों की ओर से धुआंदार पारियां खेली जा रही है. हालांकि, मुंबई इंडियंस की बात करें तो, सीजन के शुरूआत में ही हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया. जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है. उस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नजर आएंगे, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कब तक वापसी करेंगे ? यह सवाल लगातार कायम है.बता दें कि, इस सवाल का जवाब दिया है मुंबई इंडियंस के अस्सिटेंट कोच पारस म्हाम्ब्रे ने. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, पारस म्हाम्ब्रे ने बताया कि, जसप्रीत बुमराह की वापसी में वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. नेशनल क्रिकेट एकडेमी से लगातार जानकारी मिल रही है. हम जसप्रीत बुमराह की रिकवरी से खुश हैं. लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि वह वापसी कब तक करेंगे? यह टीम मैनेजमेंट के ऊपरी लगे बेहतर बता सकते हैं, क्योंकि वो लोग लगातार नेशनल क्रिकेट एकेडमी के संपर्क में हैं. हालांकि, मैं चाहता हूं कि जसप्रीत बुमराह जल्द से जल्द वापसी करें, क्योंकि वह मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा रहे हैं.

बता दें कि, पिछले लंबे समय से जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. आईपीएल 2013 सीजन में पहली बार जसप्रीत बुमराह खेले थे. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 133 मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. इस गेंदबाज ने 22.51 की एवरेज और 7.30 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं. ऐसे में फैंस उनके वापसी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image