Daesh NewsDarshAd

लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा से जुड़ी बड़ी खबर..

News Image

Desk- लोकगीत गायिका  शारदा सिन्हा इस समय दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं उनकी हालत काफी खराब है लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर लगातार पोस्ट हो रही है और लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इससे शारदा सिन्हा का परिवार काफी परेशान है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिवार और एम्स के डायरेक्टर से फोन करके ली है. इस संबंध में शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फोन पर उनसे बात की है और मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है उन्होंने कहा है कि सब कुछ अच्छा होगा आप धैर्य रखें, छठी मैया कृपा करेंगी.

 इसके साथ ही अंशुमान सिंह ने  सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव आकर लोगों से सकारात्मक होने की अपील की है, उन्होंने कहा कि उनकी मां अभी जीवन से संघर्ष कर रही है, इसलिए उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट होने से वे लोग काफी परेशान है.लगातार फोन बज रहा है. हम सब इस बात से ज्यादा परेशान हैं कि गलत खबर आ रही है. अभी शारदा जी वेंटिलेटर पर हैं. मेरी मुलाकात हुई है और वो अभी लड़ रही हैं. डर जरूर बना हुआ है लेकिन वो अभी हैं. 

अंशुमान सिन्हा ने फेसबुक लाइव में कहा, "कल रात मैंने मां की आंख को बंद देखा था तो थोड़ा घबराया जरूर था. अभी आंख थोड़ी खुली थी. आंखों की जो पुतली होती है तो वह थोड़ी हिली है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या मैं इनसे बात करूंगा तो सुनेंगी? तो डॉक्टर ने कहा कि आप बात करें. तो मैं मां के पास गया कि प्रधानमंत्री जी का फोन आया था. सुन रही हैं? आप चिंता मत करिए. दूर से बोलकर देखा तो उनकी आंख की पुतली थोड़ी सी हिली. मुझे लगा कि वो अंदर से लड़ रही हैं."

 सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के निधन की खबर को लेकर अंशुमान ने दुख जताते हुए कहा कि आप लोग पॉजिटिव न्यूज़ की तरफ रहिए. गलत न्यूज़ को मत देखिए. कुछ लोग मेरी जानकारी में हैं जिनको गलत न्यूज़ फैलाने में मजा आता है. ये वक्त निगेटिव न्यूज़ फैलाने का नहीं है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image