प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर थी. कुछ समय पहले ही ये जोड़ी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. लेकिन, इनके तलाक की खबरे लगातार सामने आती रही. जैसे ही दोनों के तलाक की अफवाहें फैली उसने फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने फाइनली इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और तलाक की अटकलों पर विराम लगा दिया. दरअसल, ईटाइम्स से बात करते हुए युविका ने कहा, ''यह (पेरेंटहुड) हम दोनों के लिए एक नई जर्नी है. मैंने तब अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया था. प्रिंस बहुत इमोशनल हैं और रूमर्स ने उन पर असर डाला. लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि चीजों को क्लियर करने की कोई जरूरत नहीं है. एक पॉइंट पर, जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी थे, तो मेरा मतलब था कि वह काम में बिजी थे. तब लोग कहने लगे कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था. मुझे लोगों को चीजें समझाने की जरूरत महसूस नहीं हुई.”
बता दें कि, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरे तब फैली थीं जब युविका प्रिंस के बर्थडे बैश से गायब नजर आई थीं. दरअसल 24 नवंबर को प्रिंस नरूला ने अपने 34वें बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जहां प्रिंस अपनी बेटी के साथ पोज देते दिखे, वहीं युविका इन तस्वीरों से गायब रहीं. खबर की माने तो, बाद में प्रिंस का एक कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे सभी टेंशन में आ गए थे. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में प्रिंस ने दावा किया कि जब उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में फोन आया तो वह पुणे में एक शूट में बिजी थी. अभिनेता ने अस्पताल जाने को याद किया और बताया कि उनके माता-पिता भी नाराज थे क्योंकि उन्हें आखिरी समय पर इंफॉर्म किया गया था. फ्री प्रेस जर्नल के हवाले से उन्होंने कहा, "एक तो मुझे पता भी नहीं था कि बेबी हो रहा है, मुझे किसी और से पता लगा, पता नहीं मेरे लिए कैसा सरप्राइज़ था."