Daesh NewsDarshAd

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले के पहले बड़ी खबर, क्या केएल राहुल लेंगे रोहित शर्मा की जगह ?

News Image

भारत की टीम ए और ऑस्ट्रेलिया की टीम ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच होना है. मेलबर्न में यह मुकाबला 7 नवंबर से शुरू होगा. बता दें कि, पहली भिड़ंत में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में अगर बात करें दूसरे मैच की तो उसके लिए इंडिया ए के स्क्वाड में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट की माने तो, केएल राहुल कल से शुरू हो रहे मैच में सलामी बल्लेबाज का रोल अदा कर सकते हैं.

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार 7 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में पहले मैच में ओपन करने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होना तय है. इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि ध्रुव जुरेल इस आगामी भिड़ंत में विकेटकीपर का रोल अदा कर सकते हैं. बताते चलें कि राहुल और ध्रुव, दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.

इधर, रोहित शर्मा निजी कारणों से भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं, जो 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. ऐसे में केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन अगर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो उनमें से कोई एक रोहित शर्मा की जगह लेकर यशस्वी जायसवाल के साथ पहले टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image