Daesh NewsDarshAd

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, भारत-पाक के बीच मैच की आई तारीख....

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन दिनों चर्चे में बना हुआ है. पाकिस्तान को इस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिया गया था, जिसके बाद यह विवादों में रही. आखिरकार हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की बात पर सहमति बनी. इस बीच एक बड़ी खबर आ गई है भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए. दरअसल, बड़ी जानकारी आ गई है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को मैच खेला जा सकता है. वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान के तीन शहरों में ही मैच खेला जा सकता है. 

लेकिन, इस लिस्ट में रावलपिंडी का नाम नहीं है. दुबई में एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा. आईसीसी ने अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक, आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करेगी. इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. उसका पाकिस्तान से 1 मार्च को मुकाबला हो सकता है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो यह भी दुबई में खेला जाएगा. इसके साथ ही फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित हो सकता है.

बता दें कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए पाकिस्तान के दो शहरों को चुना गया है. इसमें कराची और लाहौर शामिल हैं. लेकिन रावलपिंडी का नाम कट सकता है. रावलपिंडी से मेजबानी छिनने वाली है. इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यूएई को सह-मेजबान बनाया गया है. टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है तो यह भी दुबई में ही खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से आयोजित होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image