Join Us On WhatsApp

मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खबर! बिहार बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब छात्रों को अपना हॉल टिकट स्कूल से मिलेगा, वहीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी।

Big news for matriculation students! Bihar Board has release
मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खबर! बिहार बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड- फोटो : फाइल फोटो

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने यह एडमिट कार्ड 6 जनवरी 2026 को जारी किए हैं। मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस बार भी छात्र अपना एडमिट कार्ड खुद डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, बल्कि उन्हें यह अपने-अपने स्कूल से ही मिलेगा।

बोर्ड के अनुसार, सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद स्कूल की मुहर और प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के साथ छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा। बोर्ड ने साफ कहा है कि बिना मुहर और हस्ताक्षर वाला एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा।

एडमिट कार्ड में छात्र से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां होंगी। इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, विषयवार परीक्षा की तारीख और समय, साथ ही परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश दिए गए होंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि एडमिट कार्ड मिलते ही सभी जानकारी ध्यान से जांच लें।

अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में नाम, जन्मतिथि, विषय या अन्य किसी जानकारी में गलती मिलती है, तो उसे तुरंत अपने स्कूल को जानकारी देनी चाहिए। स्कूल स्तर से ही यह गलती बोर्ड को भेजी जाएगी और समय रहते सुधार किया जाएगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए हर दिन परीक्षा में एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0 लीक केस में नया मोड़, पूछताछ में सामने आई अंदरूनी साजिश

बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे समय पर एडमिट कार्ड छात्रों को बांट दें। अगर एडमिट कार्ड वितरण में किसी तरह की लापरवाही होती है, तो इसके लिए स्कूल प्रशासन जिम्मेदार माना जाएगा। इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2026 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है। इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक होंगी।

प्रैक्टिकल विषयों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट intermediate.biharboardonline.com पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। वहीं, इंटर की थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की संभावना है। परीक्षा से जुड़ी हर नई जानकारी और दिशा-निर्देश के लिए छात्र और अभिभावक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: 23 जिलों में कोल्ड डे, ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp