Hajipur:- पटना झाझा आसनसोल रेलखंड से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है. इस रेल खंड पर एक और दो मार्च को कई ट्रेन ने रद्द रहेगी.
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर रेलखंड पर एलएचएस एवं एफओबी के लांचिंग हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार
जिनका विवरण निम्नानुसार है -
दिनांक 01 मार्च, 2025 को गाड़ी सं. 63571 जसीडीह-मोकामा पैसेंजर रद्द रहेगी.वहीं दिनांक 02 मार्च, 2025 को कई ट्रेन है रद्द रहेगी इसमें-
1. गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना पैसेंजर
2. गाड़ी सं. 63566 झाझा-जसीडीह पैसेंजर
3. गाड़ी सं. 63565 जसीडीह-झाझा पैसेंजर
4. गाड़ी सं. 63574 किउल-जसीडीह पैसेंजर
5. गाड़ी सं. 63298 झाझा-देवघर पैसेंजर
6. गाड़ी सं. 63573 जसीडीह-किउल पैसेंजर
7. गाड़ी सं. 63572 मोकामा-जसीडीह पैसेंजर
वहीं कई ट्रेन का आशिक समापन और प्रारंभ में बदलाव किया गया है. इसमें -
1. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन/प्रारंभ आसनसोल में/से किया जाएगा ।
2. दिनांक 28.02.25 को वास्को डी गामा से खुलने वाली 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुपुर में किया जाएगा ।
3. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18183/18184 टाटा-बक्सर-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ आसनसोल में/से किया जाएगा । वहीं कई ट्रेन है परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी जिसमें-
1. दिनांक 01 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डीडीयू-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।
2. दिनांक 01 मार्च, 2025 को नांगलडैम से खुलने वाली गाड़ी सं. 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डीडीयू-धनबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।
3. दिनांक 02 मार्च, 2025 को धनबाद/पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस गया के रास्ते चलायी जाएगी ।
4. दिनांक 01 मार्च, 2025 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुर हाट-साईंथिया-अण्डाल -आसनसोल के रास्ते चलायी जाएगी ।
*पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेन -*
1. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 235 मिनट की देरी से खुलेगी ।
2. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 235 मिनट की देरी से खुलेगी ।
3. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 150 मिनट की देरी से खुलेगी ।
4. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 110 मिनट की देरी से खुलेगी ।
5. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 110 मिनट की देरी से खुलेगी ।
6. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट की देरी से खुलेगी ।
7. दिनांक 02 मार्च, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई(झांसी) एक्सप्रेस कोलकाता से 90 मिनट की देरी से खुलेगी ।