Join Us On WhatsApp

बिहार में 'जुगाड़ गाड़ी' चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला...

बिहार में 'जुगाड़ गाड़ी' चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला...

Big news for those who drive 'improvised vehicles' in Bihar.
बिहार में 'जुगाड़ गाड़ी' चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला...- फोटो : Darsh News

पटना: राज्य में जुगाड़ गाड़ियों के अवैध संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगने जा रहा है। परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसके संबंध में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट ने जुगाड़ गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। इसे कड़ाई से लागू करने के लिए सभी डीटीओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रिय व राज्य राजमार्ग के साथ शहरों में चलने वाली जुगाड़ वाहनों व चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करेंगे।

मोटरसाइकिल व रिक्शा की बॉडी वाले जोड़-तोड़ वाहन

ये जुगाड़ गाड़ियां मुख्य रूप से डीजल पंप सेट, मोटरसाइकिल हैंडल और माल ढोने वाले रिक्शा-ठेले की बॉडी को जोड़कर बनाई जाती हैं। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के वाहन मोटर वाहन अधिनियम 1988, केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 और बिहार मोटर वाहन नियमावली 1992 की किसी भी धारा या नियम में वर्णित मानकों को पूरा नहीं करते हैं। 

यह भी पढ़ें     -   अब इस काम में नहीं होगी देरी, इन लोगों को 24 घंटे के अंदर पैसा देगी सरकार जबकि...

दुर्घटना होने पर क्षतिपूर्ति लाभ नहीं

केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 के नियम 126 के तहत अधिकृत परीक्षण एजेंसियों से ऐसे वाहनों के प्रोटोटाइप की मंजूरी का प्रमाण-पत्र भी जारी नहीं होता। इसके नतीजतन, इन वाहनों का पंजीकरण, परमिट, बीमा, फिटनेस या प्रदूषण प्रमाण-पत्र आदि नहीं हो पाता। साथ ही ऐसे वाहनों से दुर्घटना होने पर प्रभावित व्यक्ति या वाहन मालिक को क्षतिपूर्ति का भुगतान भी नहीं मिल सकता। इनके संचालन से विभागीय नियमों की खुलेआम अवहेलना होती है और ट्रैफिक भी बाधित होता है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। 

जुगाड़ गाड़ी का संचालन अपराध

मंत्री ने स्पष्ट किया कि जुगाड़ वाहनों का परिचालन दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। यह मामला न्यायालय और जनहित से जुड़ा है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, रोजगार से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए मंत्री ने सुझाव दिए कि वे मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना और ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन कर वैध वाहन खरीदकर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इन योजनाओं में वाहन खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें     -   बीज और उर्वरक बिक्री में वसूले अधिक राशि तो नप जायेंगे, भोजपुर में कृषि मंत्री ने कहा दो टूक...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp