Daesh NewsDarshAd

इंडियन क्रिकेट से बड़ी खबर, गेंदबाज आर.अश्विन ने की संन्यास की घोषणा

News Image

Desk- भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ी खबर है, कई सालों से टीम के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है. एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे.

 इसका संकेत आर अश्विन ने  गाबा टेस्ट के दौरान ही दी थी.अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image