Daesh NewsDarshAd

आखिरी टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम से जुड़ी बड़ी खबर, मिल गया है करारा झटका

News Image

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. दो टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर लिया है और अब आखिरी मुकाबला बाकी है. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम से जुड़ी खबर आ गई है. दरअसल, टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा. पहले और दूसरे टेस्ट की तरह विलियमसन तीसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. विलियमसन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं. 

बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर, शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में भी विलियमसन हिस्सा नहीं लेंगे. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस करने बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विलियमसन की वापसी की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, विलियमसन ने अच्छा प्रोग्रेस किया, लेकिन सतर्क रुख से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट होने का वक्त मिलेगा. गैरी स्टीड ने कहा, "केन लगातार अच्छा संकेत दे रहे हैं, लेकिन अभी हमें ज्वाइन के लिए तैयार नहीं हैं. चीजें अच्छी दिख रही हैं. हमारा मानना है कि उनके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहकर अपने रिहैब के आखिरी हिस्सा पर ध्यान लगाना है, जिससे उनके लिए इंग्लैंड जाना अच्छा रहेगा." कोच ने आगे कहा कि, "इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है इसलिए सतर्क रुख अपनाने से यह साफ हो जाएगा कि क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image