Daesh NewsDarshAd

संजू सैमसन से जुड़ी बड़ी खबर, क्या आईपीएल का नहीं बनेंगे हिस्सा ?

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ आईपीएल को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं. लगातार आईपीएल से जुड़े अपडेट्स पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में जांबाज खिलाड़ी संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, संजू सैमसन चोटिल हो जाने के कारण मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल, संजू सैमसन की उंगली में गंभीर चोट लगी थी. एक रिपोर्ट की माने तो, संजू ने हाल ही में उंगली की सर्जरी करवायी है.

इसके साथ ही सैमसन की सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई है. इसमें वे डॉक्टर्स की टीम के साथ नजर आ रहे हैं. जिसके बाद अब संजू के आईपीएल 2025 में खेलने पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इसको लेकर अपडेट शेयर नहीं किया है. बता दें कि, सैमसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. इस सीरीज में उनका कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. संजू इस सीरीज के पांचवें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
याद दिला दें कि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बॉल ने सैमसन की उंगली को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्हें फ्रैक्चर की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी. तो वहीं, अब सैमसन की डॉक्टर्स की टीम के साथ की फोटो वायरल हो रही है. सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. टूर्नामेंट शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा है. लिहाजा संजू रिकवरी के बाद राजस्थान की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. लेकिन पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image