ओटीटी के फेवरेट सीरीज की लिस्ट में 'द फैमिली मैन' भी शामिल है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया तो वहीं, सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर चर्चा जोर-शोर से हो रही है. बता दें कि, फिल्म मेकर जोड़ी राज और डीके ने ओटीटी सीरीज़ 'द फैमिली मैन' बनाई, जिसने अपने पिछले दो सीज़न से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है. इसी क्रम में पिछले साल ही मेकर्स ने सीरीज़ के तीसरे सीज़न की घोषणा की जिससे ओटीटी फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई.तो वहीं, अब खबर ये भी है कि इस सीजन में दर्शकों के चहेते एक्टर जयदीप अहलावत भी शामिल होंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मनोज बाजपेयी के रोल के ऑपोजिट खड़ा किया गया है. जब से यह खबर आई है कि, जयदीप अहलावत 'द फैमिली मैन सीजन 3' में शामिल होंगे, तब से फैन्स उनके किरदार के बारे में हर डीटेल को लेकर एक्साइटेड हैं.
जानकारी के मुताबिक, कहा गया है कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' में अहलावत का रोल काफी अहम है. वहीं सूत्रों की माने तो, 'उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ होगा. 'हालांकि, दो दिग्गजों का एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होना ही अपने आपमें बहुत रोमांचक है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सीरीज की कहानी क्या होगी.