Nawada :- साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नवादा में हुई है. जिले के वारिसलीगंज एवं काशीचक थाना क्षेत्र के अफसढ एवं महरथ गांव से 11 साइबर अपराधियों को नवादा साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन को गुप्त सूचना मिली कि एक ही जगह पर कई साइबर अपराधी बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर छोपमारी की गई जहां पुलिस ने अफसढ एवं महरथ गांव से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी बिट्टू कुमार,लालमुनी कुमार, संजीत कुमार, रितेश कुमार, हेमंत कुमार उर्फ रोशन कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, सूरज कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआमां गांव निवासी रिशु कुमार उर्फ गोलू वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अफसढ गांव निवासी विकास कुमार उर्फ रोहित एवं गोपाल कुमार शामिल हैं।
साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को फ्लिपकार्ट, बजाज फाइनेंस, पर्सनल लोन, धनी इन्वेस्टमेंट, पर्सनल लोन आदि के नाम पर लोगों से ठगी करता था यहां तक कि फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने वाले लोगों को तकनीकी समस्या का हवाला देकर ठगी करता था उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, 95 हजार रुपए नगद,नोट गिरने वाली एक मशीन,54 पेज का डाटा शीट एवं 89 टुकड़े फटे हुए डेटा सीट को पुलिस ने बरामद किया है.
बताते चलें नवादा साइबर की पुलिस ने एक माह में तीन दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट