पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दियारा इलाके से 6 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सेमी आटोमेटिक रायफल और देशी पिस्तौल समेत 49 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार सोमवार की दरमियानी रात से सोमवार की सुबह तक की जिसके बाद 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बिहटा के सों और गंगा के दियारा इलाके में अपराधियों के द्वारा अवैध खनन और अवैध उगाही की खबर मिल रही थी जिसके ऊपर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें -
वहीं मामले में पटना सिटी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दियारा इलाके में अवैध बालू खनन और अवैध उगाही मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अभी हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इस इलाके से एके 47 की बरामदगी भी हो चुकी है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई की और दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और फिर चार अन्य अपराधियों को भी दबोचा। सभी अपराधियों के पास हथियार थे। उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में पुलिस की बढती दबिश की वजह से अब अवैध बालू खनन और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगा और आपराधिक घटनाओं में भी कमी आई है।
यह भी पढ़ें -
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट