Gopalganj : होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस सम्बन्ध में SDPO प्रांजल ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम नगर थाना के नवादा खास गांव मे डी जे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी में एक युवक राम प्रकाश मांझी को चाकू लगी, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया, जहां चिकित्सक द्वारा युवक राम प्रकाश मांझी को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन मे जुट गई. इसके लिए एक SIT का गठन किया गया. इस टीम ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने ही गांव मे कुछ लोगो के साथ होली मना रहा था, और कुछ लोग डी जे बजा रहे थे जिसको लेकर विवाद शुरु हुआ और और फिर उसकी हत्या हो गई.
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट