Katihar :- छोटी गलती की बड़ी सजा दी गई है कटिहार के डंडखोरा थाना क्षेत्र के बेलराही गांव में मामूली सी बात पर मंटू मंडल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
घटना के बाद डंडखोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है,वही हत्या का आरोपी फरार है।
घटना को लेकर मृतक के परिजन प्रहलाद कुमार ने बताया कि गांव के ही रामाअवतार और दिलीप के घर के पास से गुजरते हुए मंटू मंडल ने दौरान गाली गलौज कर दी जिससे रामाअवतार और दिलीप भड़क गए और मंटू मंडल की पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई से उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों फरार हो गए. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
घटना की सूचना पाकर डंडखोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू की और छापेमारी कर रहीं है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट