नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव किया है। अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट 10 से 12 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे वेटिंग और आरएसी टिकट रखने वाले यात्रियों को यह जानकारी समय रहते मिल सकेगी कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। साथ ही यात्रा से पहले अनिश्चितता कम होगी और लोग बिना तनाव के यात्रा की योजना बना सकेंगे।
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से दूरदराज में रहने वाले और स्टेशन तक पहुंचने में अधिक समय लेने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। अभी तक नियम यह था कि ट्रेन खुलने से करीब चार घंटे पहले अंतिम रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था। इससे यात्रियों को अंतिम समय तक टिकट की स्थिति साफ नहीं हो पाती थी और कई बार बिना पुष्टि के ही यात्रा के लिए निकलना पड़ता था।
यह भी पढ़े : बिहार में सरकारी शिक्षकों की प्रमाण पत्र जांच, फर्जी पाए जाने पर नौकरी जाएगी
https://drsh.in/e2c0fe
नए नियम के मुताबिक, सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार कर दिया जाएगा। यानी यदि किसी ट्रेन का समय सुबह 7 बजे है, तो उसका चार्ट एक दिन पहले ही तैयार मिल जाएगा। बता दे, दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन खुलने के 10 घंटे पहले बनाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे यात्रियों की परेशानी काफी कम होगी और बुकिंग सिस्टम पारदर्शी बनेगा। इसके अलावा अंतिम समय में सीट रिक्त होने की स्थिति में टिकट उपलब्धता की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। नया नियम सभी जोन में लागू कर दिया गया है। रेलवे इसे यात्रियों की सुविधा की दिशा में बड़ा कदम मान रहा है।
यह भी पढ़े : कटिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसआई निलंबित—एसपी ने दिए जांच के आदेश
https://drsh.in/0ce5db