Desk- धूम मचाने वाली फिल्म पुष्पा 2 फेम स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. इसके बाद उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. हाई कोर्ट के आदेश के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. वही इस मामले में मृत महिला रेवती के पति ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद केस वापस लेने की बात कही है।
बताते चलें कि ‘पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस दौरान रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया था. हादसे के बाद अल्लू अर्जुन ने दुख जताया था और पीड़ित परिवार से मिलकर दुख जताने और आर्थिक सहयोग की बात कही थी. वही आज दर्ज मामले को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था और नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था जहां उसे 14 दिनों की न्याय की हिरासत में भेज दिया गया था. इस बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और अंतरिम जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.