ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के हार के चर्चे अब भी लगातार सुनने के लिए मिल रहे हैं. अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कई अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. सिडनी में 5वां और आखिरी मैच खेला गया था, जहां जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सुर्खियों में रही. सिडनी में आखिरी टेस्ट के दौरान उनके पीठ में परेशानी हुई और इसी वजह से दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन, बुमराह मैदान से बाहर चले गए. उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. वह मैदान पर वापस नहीं लौटे, और न ही अंतिम पारी में गेंदबाजी करने आए.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के चोट लगने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की चोट एक हफ्ते पहले मेलबर्न में ही लग गई थी. बता दें कि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में, बुमराह ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को हिला दिया था. उन्होंने कुछ ही ओवरों में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट कर दिया. कुछ घंटों बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुमराह से एक और ओवर डालने के लिए पूछ रहे थे. ताकि नाथन लायन या स्कॉट बोलैंड को आउट किया जा सके.
वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद दस भारतीय खिलाड़ी और दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. लेकिन, भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह अकेले एमसीजी पिच के बीच में खड़े रहे, पूरी तरह से थके हुए. वे कई सेकंड तक झुके रहे, अपने हाथ घुटनों पर रखे और गहरी सांसें लेते रहे. उन्होंने मैच में 53.2 ओवर फेंके, जो किसी एक टेस्ट में उनके द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं. इधर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक बुमराह की पीठ की चोट की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है.