Fatuha :-राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताज़ा घटना फतुहा थाना के शिशमिल में हुई है, जहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है।
सोने के जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपए की चोरी हुई है। परिवार के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुरा गांव गए हुए थे।गृह स्वामी विद्यानंद पाण्डेय का बेटा सूरज कुमार ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार सभी अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए नगरनौसा के सैदपुरा गांव गए हुए थे। घर में कोई भी नहीं था। घर का मेन गेट पर ताला लगा हुआ था।उन्हें दूध वाले से जानकारी मिली कि आपका मेन डोर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद हम लोग आनन - फानन में अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर सभी कमरा चेक किया तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। ऊपर से नीचे तक चोरों ने पूरा घर को खंगाल दिया है। जब अलमारी चेक की गई और बैग चेक किया गया तो उसमें रखे सोने के जेवरात जैसे एक चैन,एक अंगूठी और एक मंगलसूत्र आदि नहीं था। यहां तक की किचन में रखा दो भरा सिलेंडर और चावल से भरा ड्रम भी चोरों ने नहीं छोड़ा। सूरज के अनुसार जेवरात समेत 3 लाख रुपए की चोरी हुई है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।
इस संबंध में फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।
गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट