मेलबर्न में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पिछले दिनों एक वाकया देखने के लिए मिला था. दरअसल, ऋषभ पंत आड़े-टेड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. जैसे ही ऋषभ पंत ने अपना विकेट खोया. वैसे ही गुस्से में सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को डांट लगा दी. सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को स्टुपिड कह दिया था. तो वहीं, अब उसी वाकये को लेकर सुनील गावस्कर ने सफाई दी है. सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की अब तारीफ कर दी है.
दरअसल, सुनील गावस्कर ने पंत को प्रतिभा का धनी बताया, लेकिन साथ ही उनपर एक बार फिर तंज कसा. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा कि, "मैं जब ऋषभ पंत जैसे किसी प्रतिभावान खिलाड़ी को देखता हूं, मुझे उनके द्वारा ऐसा शॉट खेलने से कोई दिक्कत नहीं है. मैं निराश इसलिए हुआ क्योंकि क्योंकि अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर से वैसा ही प्रयास किया." भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि, पंत मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहते थे, जबकि परिस्थिति अनुसार उन्हें डटकर खेलने पर विचार करना चाहिए था.
इस दौरान सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि, "मैंने पंत को कई शानदार पारियां खेलते हुए देखा है. लेकिन, यहां ऑस्ट्रेलिया आने के बाद मुझे लगता है कि उनके पास खेलने के लिए सिर्फ यही एक शॉट रह जाता है. वो यहां आगे बढ़कर बड़े शॉट खेलते हुए बाउंड्री बटोरना चाहते हैं. पहले उन्होंने इस तरह से रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने ऐसे शॉट खेले हैं जो अविश्वसनीय और बहुत शानदार रहे हैं."