Jamui - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया है कि अब वह एनडीए के साथ ही रहेंगे और किसी भी दूसरे दल या गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, सीएम नीतीश कुमार ने यह बातें जमुई में आज आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए कही, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज ने देश के लिए जितना किया है उसे अनुसार उसे अभी तक सम्मान नहीं मिला है पर वह और उनकी सरकार आदिवासी समाज को सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
दरअसल भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बिहार के जमुई में 'जनजातीय गौरव दिवस' समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह के माध्यम से में बिहार के लिए 6640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, वहीं झारखंड के लोगों को इस मंच से आदिवासी समाज को मैसेज दिया गया, क्योंकि झारखंड में इस समय विधानसभा की प्रक्रिया चल रही है पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को और रिजल्ट 23 नवंबर को होना है.
इस समारोह में पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत की और पीएम-जनमन के तहत बने 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने देश की सबसे पिछड़ी जनजातीय आबादी के विकास के लिए पीएम जन-मन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उनकी सरकार आदिवासी समुदायों की कठिनाइयों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। PM ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है। पीएम जन-मन योजना के तहत, आदिवासी समुदायों को हजारों पक्के घर दिए गए हैं। इसके अलावा, आदिवासी बस्तियों को जोड़ने के लिए पक्की सड़कें बनाई जा रही हैं। सैकड़ों गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाया गया है। आदिवासी समाज को देश के इतिहास में उनका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह अन्याय दूर करने की कोशिश हो रही है। आदिवासियों ने बहुत योगदान दिया है, लेकिन राजनीति की वजह से उन्हें भुला दिया गया। आदिवासियों ने हमेशा देश की सेवा की है। उन्होंने भगवान राम को बनाया, आजादी की लड़ाई लड़ी और महान योद्धाओं का साथ दिया।
कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस को ही आजादी का श्रेय देना गलत है।
मोदी जी ने पूछा कि अगर सिर्फ़ एक ही परिवार ने देश को आज़ाद करवाया, तो बिरसा मुंडा का आंदोलन और संथाल क्रांति क्यों हुई? उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को भील सैनिकों ने मदद की थी, और छत्रपति शिवाजी को भी आदिवासियों का साथ मिला था। मोदी जी ने कहा कि इन सबको इतिहास में जगह मिलनी चाहिए.
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने अपनी सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने फिर दोहराया कि वे अब एनडीए नहीं छोड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत कई नेता मौजूद थे। आसपास के जिलों और झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।