Daesh NewsDarshAd

दबंगई कर ट्रक से अवैध वसूली करने वाले बगहा के ट्रैफिक डीएसपी की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज.

News Image

Bettiah :- दबंगई दिखाकर ओवरलोड ट्रैकों से जबरदस्ती वसूली करने वाले डीएसपी साहब की मुश्किलें बढ़ गई है, जांच में वसूली की पुष्टि होने के बाद डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
यह मामला बगहा पुलिस जिला के यातायात डीएसपी दिलीप कुमार से जुड़ा है.उनपर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप पाए गए हैं। डीएसपी पर ओवरलोड ट्रकों के नाम पर अवैध वसूली और ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय की जांच में यह आरोप सही पाए गए है। इस संबंध मे डीआईजी ने बताया कि आरोपी डीएसपी दिलीप कुमार सहित उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश बगहा एसपी को दिया गया है। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट सरकार को भी भेजी गई है। 

DIG हरीकिशोर राय 

 ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार के खिलाफ  चंपारण ट्रक एसोसिएशन ने चंपारण रेंज के डीआईजी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि डीएसपी ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामआशीष राव ने आरोप लगाया था कि वाहनों को जबरन रोका जाता है और कांटा कराने के दौरान जानबूझकर वजन बढ़वा दिया जाता है, जिससे गाड़ियां ओवरलोड दिखें। इसके बाद ट्रक चालकों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ा जाता है। मोलभाव न होने पर ट्रक को डीटीओ या माइनिंग ऑफिसर के पास भेज दिया जाता है। पहली बार जिले में डीएसपी पर हुईं कार्रवाई मामले में डीआईजी हरिकिशोर राय ने बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज को जांच का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा है कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभागीय कर्रवाई की सिफारिश भी की जाएगी। यह पहली बार है जब किसी डीएसपी के खिलाफ उसी जिले में इस तरह की कार्रवाईं की गईं है। इस मामले में एक आवेदन पर नगर थाना में डीएसपी सहित प्रॉपर्टी डीलर धनन्जय सिंह और पिंटू कुशवाहा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image