Daesh NewsDarshAd

निलेश मुखिया हत्याकांड में बड़ा अपडेट, सरेंडर करने वाले दो भाइयों को पुलिस लेगी रिमांड पर..

News Image

Patna -पटना के हाई प्रोफाइल नीलेश मुखिया हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. करीब डेढ़ साल से फरार इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर पूरा और उसके भाई  राजकुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, अब पुलिस दोनों भाई को रिमाइंड पर लेकर पूछताछ करेगी.

 बताते चलें कि वार्ड नंबर 22 की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश मुखिया को 31 जुलाई 2023 को उनके घर से ऑफिस जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान 23 अगस्त 2023 को उनकी मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्या की साजिश रची गई थी और 20 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी। 

पप्पू राय और धप्पू राय ये दोनों भाई निलेश मुखिया के पुराने दुश्मन थे। निलेश मुखिया से अजय राय का भी विवाद था। इसके बाद अजय राय ने पप्पू, धप्पू और गोरख से नजदीकी बना ली। इसके बाद दोनों गुटों ने मिलकर निलेश के हत्या की साजिश रची। अजय राय ने 5.50 लाख रुपये की सुपारी देकर इमरान उर्फ लल्लू को हत्या के लिए लगाया था।

इस मामले में पुलिस ने पप्पू और धप्पू राय के घरों की कुर्की जब्ती कर ली थी। दोनों भाई अब कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिए हैं। पुलिस अब दोनों से पूछताछ करेगी और मामले की तह तक जाएगी। इस मामले में कई अन्य आरोपी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पूर्व में गोरख राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर बाहर है। फिलहाल इस मामले में एजाजुद्दीन, नसीरुद्दीन सहित अन्य फरार चल रहे हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image