Daesh NewsDarshAd

बिग बॉस 18 पहुंचा रोमांचक मोड़ पर, विवियन और कशिश के बीच हुई जोरदार बहस

News Image

बिग बॉस का 18वां सीजन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है और इसके साथ ही दर्शकों के बीच रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस के घर में अब बस 11 कंटेस्टेंट ही बचे हैं, जिसके बाद यह गेम और भी इंटरेस्टिंग हो गया है. बता दें कि, बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया के जरिये भी कई तरह के पोस्ट साझा किए जा रहे हैं और लोग अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर अपनी बात रखते हुए दिखते हैं. ऐसे में शो अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 

वहीं, जीत हासिल करने के लिए वो रिश्तों का भी लिहाज नहीं कर रहे हैं. बीते दिनों पर ही नजर दौड़ाए तो, अपने ही दोस्तों से धोखा खाकर दिग्विजय सिंह घर से बेघर हुए हैं. वहीं, अब घर में फिर से नॉमिनेशन की जंग शुरू हो गई है. कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए उन्हें नॉमिनेट करते नजर आए. तो वहीं, बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आया है. इस प्रोमो में घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो के शुरुआत में कशिश कपूर, विवियन पर वार करते हुए कहती हैं, 'ये कभी अपनी बात को लेकर सामने नहीं आते, इसके लिए इन्हें सबने टोका है. अगर शिल्पा ने इन्हें टाइम गॉड नहीं बनाया होता तो चाहत इन्हें फालतू का भाव नहीं दे रही होती, तो इनका अस्तित्व खत्म हो जाता.'

इधर, कशिश की बात सुनकर विवियन कहते हैं, 'मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं. आपको पता है आप क्या कर रही हो.' इस पर कशिश ने कहा, 'आपसे ज्यादा.' विवियन बोले, 'आप अपना ज्यादा अपने पास रखिए, मैं अपने कम में खुश हूं.' कशिश बोलती हैं कि आप विवियन डीसेना नाम चला रहे हैं, इंडिविजुअल नहीं. कशिश के अलावा चुम दरांग और रजत दलाल ने भी विवियन को नॉमिनेट किया. वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया. वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि, आज के एपिसोड में क्या कुछ होता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image