Daesh NewsDarshAd

बिहार में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल फ्रॉड, सीबीआई अधिकारी बनकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी

News Image

Desk - साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को सीबीआई अधिकारी बनकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली. महिला प्रोफेसर को 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट भी रखा. यह मामला बिहार की अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल ठगी का माना जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक सेवानिवृत महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों में 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। खुद को सीबीआई जांच एजेंसी का अधिकारी बता धमकाया फिर 3.07 करोड़ रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया.

 महिला प्रोफेसर के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया।  कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए इनसे कहा कि आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है आप लाइन पर बने रहें। कुछ ही देर बाद पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और देखते ही देखते इन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया.वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने वीडियो कॉल पर लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी का भय दिखाया। ठगों ने जांच के नाम पर इनके एकाउंट्स की जानकारी की और ऑनलाइन उनसे तीन करोड़ रुपए मंगवा लिए.

 शिकायत के बाद पटना साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक का बिहार का सबसे बड़ा डिजिटल ठगी का मामला है. 3 करोड़ 7 ला ख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image