Join Us On WhatsApp

Bihar Assembly Monsoon Session : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, तेजस्वी और तेजप्रताप आमने-सामने नहीं हुए... जानें वजह...

बिहार विभानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू किया। हालांकि, बिहार विधानसभा के स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को जमकर फटकार लगाई।

Bihar Assembly Monsoon Session: Bihar Vidhansabha ka Monsoon
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू- फोटो : Google Image

Bihar Vidhan Sabha Monsoon Satra: बिहार विभानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू किया। हालांकि, बिहार विधानसभा के स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को जमकर फटकार लगाई और शांत रहने के लिए आदेश दिया। लेकिन, बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायक पोस्टर दिखाकर हंगामा करते रहे। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 57946 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बिहार में बढ़े अपराध पर जमकर बवाल हुआ। वहीं चुनावी साल होने के मद्देनजर विपक्ष यह मौका नहीं गवाई। वहीं सरकार की ओर से कई नई योजनाओं का प्रस्ताव पेश किया गया। इन सबसे विधानसभा में सत्र के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी कई चर्चाएं हुई।


आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई करते हुए पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। तेज प्रताप को आरजेडी से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया है। इसके बाद से तेजस्वी और तेज प्रताप आमने-सामने नहीं हुए हैं। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है। सदन में अभी तक दोनों अलग-बगल बैठे नजर आए। लेकिन, क्या तेज प्रताप के आरजेडी से निकाले जाने के बाद  इनकी सीटिंग अरेंजमेंट में कोई बदलाव होगा, यह सवाल लोगों के मन में है। 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp