Desk- बिहार बीजेपी के कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज से दिल्ली में शुरू हो रही है जिसमें बिहार के सभी भाजपा के बड़े नेता और राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो रहे हैं..इस कोर कमेटी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कुल 31 सदस्य हैं.
2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी हम मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि यह मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद चर्चा में आ गई है. एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह तय किया जाएगा कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसके बाद भाजपा और जदयू नेताओं के सुर बदलने लगे थे.
उसके बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नया आनंद फानन मे एनडीए गठबंधन की बैठक की थी जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा था कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन बाद में जब हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे थे तो उनके सुर बदल गया और कहा कि वे काफी छोटे नेता है और 2025 के चुनाव में नेतृत्व पर फैसला केंद्रीय आला कमान करेगा. इसके बाद जदयू नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता है.अब देखना है कि दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नेतृत्व के मुद्दे पर स्पष्ट राय बनती है या अभी बीजेपी इसको लेकर भ्रम की स्थिति में सहयोगी दलों को रखती है.
बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की तरफ से सहयोगी दल के नेता एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से जदयू के नेता दबाव महसूस कर रहे हैं, उन्हें आशंका है कि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी नेतृत्व के मुद्दे पर नई राजनीति कर सकती है.