पटना: बिहार भाजपा के नये मुखिया संजय सरावगी अपना पदभार ग्रहण करने के लिए आज अपने समर्थकों के साथ पटना पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे साथ ही राजधानी पटना पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 151 वाहनों के काफिले के साथ अपने पैतृक आवास से निकले संजय सरावगी जब पटना पहुंचे तो पटना की सड़कें भाजपामय हो गई। भारी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया और उनके ऊपर जेसीबी से फूल भी बरसाए।
पटना पहुँचने के बाद संजय सरावगी सबसे पहले पटना हाई कोर्ट के समीप स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद वे खुली गाड़ी में सवार हो कर भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने जम कर जिंदाबाद के नारे लगाये और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की।
यह भी पढ़ें - स्कूल में प्रार्थना के बाद अचानक बेहोश हुए आधा दर्जन छात्र, मची अफरातफरी फिर...
इस दौरान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सबका आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यकर्ता समेत नेता उनसे मुलाकात कर बधाई देते दिखे। नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े तो बजाये ही हाथी घोड़ा भी लेकर पहुंचे थे और उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा विधायक जीबेश मिश्रा ने कहा कि संजय सरावगी हमारे नए प्रदेश अध्यक्ष हैं और उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। मिथिला समेत पूरे बिहार में भाजपा पहले से काफी मजबूत है और अब नए प्रदेश अध्यक्ष एक नेतृत्व में पार्टी और भी मजबूत होगी और हमलोग काफी मजबूती से बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।
जीबेश मिश्रा ने कहा कि संजय सरावगी में संगठन के नेतृत्व की क्षमता है और वे चुनाव के दौरान भी अपनी रणनीतिक क्षमताओं को दिखा चुके हैं। यही वजह है कि मिथिला की धरती पर जनता भी उन्हें काफी प्यार और सम्मान देती है और अब पार्टी के आलाकमान ने भी उनके ऊपर भरोसा जताया है जिसे वे अपने कार्यकाल में बखूबी निभाएंगे और पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें - 151 गाड़ियों के काफिले संग पटना पहुंचे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट