Ara : आरा में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर दिख रहा है। जहां सुबह से ही बंद समर्थक सड़क से लेकर रेल सेवा को बाधित कर रहे हैं। वहीं आरा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 15733 मालदा टाउन से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस को रोक दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान बंद समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं वे लोग इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बंद करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान बंद समर्थक आक्रोशपूर्ण नारे लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के समीप पटना आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं इस बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो की संख्या में कार्य करता है। आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां जुलूस की शक्ल में राजद (RJD) कार्यकर्ता दुकानों को बंद करते हुए शहर में मार्च किया और सभी लोगों से इस बंद के समर्थन में सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान सड़कों पर नारेबाजी करते हुए राजद के कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण अभियान को तत्काल रोकने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में स्लोगन लिखा हुआ तख्ती को लेकर चल रहे है। वहीं उन लोगों ने जानबूझकर बिहार के लोगों को वोट देने से वंचित करने का आरोप लगाया।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट