Join Us On WhatsApp

Bihar Band : बालू माफिया RJD नेता लालू यादव के बेहद करीबी सुभाष यादव ने बिहार बंद का समर्थन किया...

Bihar Band : Balu Mafia RJD neta Lalu Yadav ke behad kareebi

Patna : राजधानी पटना के दानापुर में राजद (RJD) कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी मैदान दानापुर मुख्य मार्ग को आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और बंदी को सफल बनाने की भरपूर प्रयास की जा रही है। वहीं तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं सड़क पर किस तरह आग जलाकर लोग बैठे हुए हैं और आम नागरिकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं लोगों का कहना है कि, सुबह से शाम तक इसी तरह चक्का जाम रहेगा।



वहीं बालू माफिया RJD नेता लालू यादव के बेहद करीबी सुभाष यादव ने भी सड़क पर उतरकर जाम का समर्थन किया है। तो वहीं, चुनाव आयोग द्वारा वोट सर्वेक्षण के पक्ष में का जवाब दिया। कहा कि, वोट सर्वेक्षण चुनाव आयोग कराए अच्छी चीज है पर इसे कुछ और समय दिया जाए। वहीं सुभाष यादव ने बताया कि, इससे जनता की मौलिक आधार छीनी जाएगी और उन्हें मूलभूत सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, लोकतंत्र के हत्या के हथियार लेकर चल रहे हैं लोकतंत्र को हत्या करना चाहते हैं। इसके विरुद्ध में आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp