Banka : बांका जिले के अमरपुर में बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया। बुधवार को सुबह से ही विभिन्न संगठनों और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और अमरपुर-भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया। बंदी की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई, जिसके बाद से ही स्थानीय बाजार, दुकानों और यातायात व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा।
बिहार बंद के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के निकट एनएच-333 को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया । सरकार विरोधी नारे लगाए गए। इससे मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंद समर्थकों का कहना है कि, उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे वे आंदोलन को मजबूर हुए हैं।
प्रशासनिक स्तर पर अमरपुर थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। हालांकि, बंदी का असर आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी देखा गया, जहां अधिकतर दुकानों पर ताले लटके रहे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट