Jehanabad : मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन कि ओर से आहूत बिहार बंद का असर बुधवार सुबह से ही जहानाबाद जिले में व्यापक रूप से दिखाई देने लगा है। बंद समर्थकों ने पटना-गया रेलखंड के कोर्ट हाल्ट के पास मेमू सवारी गाड़ी को रोक दिया और चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़कों पर भी महागठबंधन के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन में जुटे हैं। जहानाबाद शहर के काको मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि, केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग जिस तरह से मतदाता पुनरीक्षण कार्य करवा रहा है, वह गरीब और वंचित वर्गों को मतदान प्रक्रिया से बाहर करने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने मांग की है कि, यह प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए। वहीं बिहार बंद के दौरान शहर के अन्य हिस्सों में भी बाजारों की दुकानें बंद रहीं और यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट