Patna : बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानि बुधवार को पटना पहुंचे हैं। राहुल गांधी का पटना हवाई अड्डे पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, वरिष्ठ नेता डॉ. अखिलेश सिंह सहित कई नेताओं ने उनका अंग वस्त्र, गुलदस्ता आदि देकर स्वागत किया। वहीं बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और कार्यालय का घेराव भी कर प्रदर्शन करेंगे। राहुल गांधी का कहना है कि, मतदाता पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद करवाई जानी चाहिए। ताकि, इसका कोई राजनीतिक दुरुपयोग न हो सके।
राहुल गांधी के पटना आगमन के पूर्व कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों को राहुल गांधी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाया है। पटना में इस बंद के कारण तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के प्रदर्शन से आम लोगों को डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलम्बर, बेली रोड, विधानसभा समेत अन्य मुख्य सेसड़कों पर परेशनी हो रही है। गठबंधन का तर्क है कि, जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वे आम गरीब नागरिकों के पास नहीं हैं। इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटने का खतरा हो सकता है। जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है।