Jehanabad : मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर बुधवार सुबह से ही जहानाबाद में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। काको मोड़ और बत्तीस भमरिया सहित शहर के प्रमुख चौराहों को बंद कर समर्थकों ने प्रदर्शन किया और आगजनी करते हुए चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध जताया। इसके चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है। वहीं वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी है और अधिकांश दुकानें बंद हैं। बता दें कि, स्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर यातायात सुचारू कराने के प्रयास में जुटे हैं। ताकि, आम जनता और यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट