Join Us On WhatsApp

Bihar Band : बिहार बंद का व्यापक असर, जमुई में यातायात ठप...

Bihar Band : Bihar band ka vyaapak asar, Jamui me yatayat th

Jamui : मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का असर बुधवार सुबह से ही जमुई जिले में व्यापक रूप से देखने को मिला। बंद समर्थकों ने चकाई जमुई NH-333 गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय के सामने बेरिकेडिग कर मुख्य राजमार्ग को जाम कर दिया और चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सड़कों पर भी महागठबंधन के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन में जुटे रहे। जिससे मुख्य राज मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बता दें कि, आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 

वहीं महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि, केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग जिस तरह से मतदाता पुनरीक्षण कार्य करवा रही है। वह गरीब और वंचित वर्गों को मतदान प्रक्रिया से बाहर करने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने मांग की है कि, यह प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए। बंद के दौरान जमुई शहर के अन्य हिस्सों में भी बाजारों की दुकानें बंद रही और यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रही।



जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp