Supaul : सरकार के द्वारा मतदाता सूची में जांच कराए जाने के विरोध में आज इंडी गठबंधन द्वारा सुपौल में बिहार बंद और चक्का जाम किया गया है। इस दौरान इंडी गठबंधन घटक दल के तमाम नेता और कार्यकर्ता बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया। जिसके चलते बाजार बंद रही और सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई। इस दौरान सदर बाजार में रेलवे स्टेशन के समीप लोहिया चौक रेलवे ढाला के समीप कुछ इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रेक पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाकर रेल परिचालन शुरू करवाई गई। इसके चलते कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित रही। इंडी गठबंधन के आह्वान पर जिले भर के प्रखंड मुख्यालय बाजारों में भी इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर चक्का किया है।
वहीं इंडी गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता सड़क जाम कर दिया और घूम-घूम कर बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते सुबह सबेरे अपने घरों से निकले राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोग बिहार बंद के बीच फंस जाने के कारण जाम कर्ताओं से उलझते भी नजर आए। हालांकि, बिहार बंद के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बलों की बड़ी संख्यां में तैनाती देखी गई है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना अब तक नहीं मिली है। शांतिपूर्ण तरीके से किए गए बिहार बंद का व्यापक असर रहा।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट