Join Us On WhatsApp

Bihar Band : मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर महात्मा गांधी सेतु पुल जाम, लोग परेशान

Bihar Band : Matdata Gahan Punreekshan ko lekar Mahatma Gand

Hajipur : बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण सहित अन्य 44 मुद्दों पर ट्रेड यूनियन के द्वारा बिहार बंद आवाहन किया गया है। जिसमें इंडिया गठबंधन के द्वारा भी समर्थन किया गया है। जिसका असर सुबह से ही उत्तर बिहार में दिखने मिला रहा है। वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही सड़क पर उतरकर सड़क को जाम कर दिया गया है।‌ उत्तर बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पुल रोड को हाजीपुर में जाम कर दी गई है। गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है। साथ ही, ‌लोग अपने गन्तव्य तक पैदल ही जा रहें हैं। सड़क पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क पर आगजनिक कर बंद किया गया है।


हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp