Nalanda : मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान का नालंदा में भी असर देखने को मिल रहा है। इसमें ट्रेड यूनियन वाले भी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। इस दौरान बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के अस्पताल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कार सवार राहगीर को तमाचा जड़ दिया। इतना ही नहीं, कार सवार को रुकने की वजाय गाली गलौज भी किया और गाड़ी ज़बरदस्ती बंद कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों को समझा बुझाकर अलग किया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित कार सवार पंकज कुमार ने बताया कि, वह भैंसासुर से अस्पताल चौक अपने घर जा रहे थे तभी अस्पताल चौक पर बंदी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मो. हैदर ने तमाचा जड़ दिया और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी भी दिया।
वहीं, यातायात डीएसपी मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि, लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए हम लोग यहां मौजूद हैं। ताकि, राहगीरों को कोई परेशानी न हो। इस बंदी का असर इस्लामपुर, हिलसा, हरनौत एकंगरसराय और राजगीर इत्यादि जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं जगह-जगह महागठबंधन के समर्थक अपनी पार्टी का झंडा लेकर सड़क जामकर बैठे हैं।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट