Patna : बिहार में विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बंद का मुख्य कारण मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर उनका विरोध है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग या राज्य सरकार द्वारा की जा रही मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया में धांधली हो सकती है, जिससे उनका समर्थन करने वाले वर्ग के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। कई बार यह आरोप भी लगता है कि इस प्रक्रिया में चुनावी लाभ उठाने के लिए पक्षपाती तरीके अपनाए जा सकते हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव की स्थिति संकट में आ सकती है।
बिहार में बंद के दौरान आमतौर पर सार्वजनिक परिवहन, बाज़ार, दुकानें, स्कूल-कॉलेज और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। विपक्षी दलों का मानना है कि यदि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन की स्थिति बन सकती है।
विरोध का यह तरीका विपक्षी दलों के लिए एक राजनीति की रणनीति हो सकता है ताकि सरकार पर दबाव डालकर वे अपने हितों की रक्षा कर सकें।
इसी बीच राहुल तेजस्वी की गाड़ी से पप्पू यादव को धक्का दिया गया है। आपको बता दें कि पप्पू यादव राहुल तेजस्वी की गाड़ी पर चहढ़ने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा कर्मीियों ने वाहन पर चड़ने से मना कर दिया।
देखें Video- https://x.com/DarshNews/status/1942837702082326561
पटना से स्नेहा मनोज की रिपोर्ट