Patna : बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे हैं। वहीं साथ में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यागदव सभी घटक दल के नेताओं के साथ पटना के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। वहीं तेजस्वी यादव ने राहुल गंधी के साथ मिलकर बेली रोड से चुनाव आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए सड़क पर उतरे। लेकिन, पुलिस ने बीच रास्ते में ही उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। हालांकि, आर ब्लॉक और विधानमंडल के बीच बेरिगेटिंग लगाकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को रोक दिया गया। वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढने की कोशिश की गई। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, वोटरों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए जो साजिश रची गई है उसके खिलाफ बिहार की जनता NDA को सबक सिखाएगी।