Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Bihar Business Connect 2024: नीतीश मिश्रा बोले- बिहार में इन्वेस्टमेंट के लिए अब बिजनेस मैन तैयार हैं

Bihar Business Connect 2024: Nitish Mishra said – Now busine

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 को लेकर उद्योग विभाग की ओर से पटना में बड़ी तैयारी की गई है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन देश के छोटे और बड़े उद्योगपति इस बिजनेस कनेक्ट में पहुंचे हैं. इसके साथ ही स्टार्टअप करने वाले बिजनेस मैन भी इस बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम को लेकर मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि जो बिहार का नया रूप है, जो बदलाव यहां हुआ है, उसे हम इस बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के तहत देश और दुनिया के सामने ला रहे हैं.   

मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है. हमारी पॉलिसी अच्छी है और अब बिजनेस मैन बिहार में इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार है. इस मैसेज को हम देने की कोशिश कर रहे हैं. यह बिहार बिजनेस कनेक्ट उन लोगों के लिए है, जिनके दिमाग में एक परसेप्शन बिहार को लेकर बना हुआ था कि बिहार में कुछ भी नहीं है. उन तक हम पहुंच रहे हैं कि अब बिहार बदल चुका है. बिहार कि जो भौगोलिक स्थिति ऐसी है, बिहार का जो मार्केट साइज है वह अपने आप में कई संभावनाओं को दर्शाता है. 

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं और एक सकारात्मक परिणाम सामने दिख रहे हैं. सभी लोग इन्वेस्ट करने के लिए अपनी इच्छा जाता रहे हैं. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन जब होगा तो हमारी तरफ से हर एक जानकारी तमाम लोगों तक साझा की जाएगी.

वहीं नीतीश मिश्रा से जब पूछा गया कि पिछले साल हुए इस बिजनेस कनेक्ट में जितने एमओयू साइन हुए उनका का कन्वर्जन रेट क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि 76% एमओयू कन्वर्जन किया गया था. एमओयू की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. जो भी जरूरतें इन्वेस्टर्स की थी जैसे कि जमीन, इन इन्वेंटर्स को दे दी गई है. निश्चित तौर पर जिन लोगों ने अब तक बिहार में इन्वेस्ट किया है, उनके लिए हम लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जो भी ज़रूरतें हैं, पूरी की जा रही है. ताकि इन्वेस्टर्स को कोई भी दिक्कत बिहार में ना हो सके.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp