Bihar CM Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को हुई बैठक में 36 एजेंडे पर मुहर लगी है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार की ओर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है। वहीं आज यानि 5 अगस्त, मंगलवार को भी नीतीश कैबिनेट ने चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। हालांकि, नीतीश कुमार इसकी पहले ही घोषणा कर चुके थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पहले सभी एजेंडा पर पहले चर्चा हुई। इसके तत्काल बाद नीतीश कैबिनेट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/irctc-hotel-ghotala-mamla-court-7-august-ko-sunayegi-faisla-lalu-rabri-samet-5-aropi-717653