Join Us On WhatsApp

Bihar College : 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस तारीख को होगा Admission, जानें तिथि...

बिहार में छात्रओं के लिए खुशखबरी है जहां 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में BCECE (पीसीएम, पीसीएम ऑफ बीसीएमबी ग्रुप में शामिल छात्र-छात्राओं के सेकेंड राउंड के नामांकन तिथि में बदलाव किया गया है। लेकिन डरने की जरुरत नहीं है।

Bihar College: 38 Sarkari Engineering Colleges mein iss tari
प्रतीकात्मक तस्वीरें- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में छात्रओं के लिए खुशखबरी है जहां 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में BCECE(पीसीएम, पीसीएम ऑफ बीसीएमबी ग्रुप में शामिल छात्र-छात्राओं के सेकेंड राउंड के नामांकन तिथि में बदलाव किया गया है। लेकिन डरने की जरुरत नहीं है। वहीं, सेकेंड राउंड के तहत 24 अगस्त, 2025 से नामांकन होना था। लेकिन, तकनीकी कारणों से नामांकन शुरू नहीं हो सका।


वहीं, BCECE ने सेकेंड राउंड के नामांकन की नई तिथि जारी कर दी है। अब नामांकन 29 और 30 अगस्त तक किया जाएगा। आपको बता दें कि, आवंटन लिस्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही शेड्यूल भी जारी किया गया है।


बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा (डीसीईसीई-पीई)-2025 (लेटरल एंट्री) के तहत पॉलिटेक्निक (अभियांत्रिकी) में दाखिले के लिए ऑनलाइन मॉप-अप काउंसिलिंग तीसरे राउंड का कार्यक्रम जारी किया है।


वहं, बीते बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, 14 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मॉप-अप राउंड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को संशोधित किया गया है और नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत उम्मीदवार 28 अगस्त से 2 सितंबर, 2025 तक अपने अकाउंट में लॉगइन कर आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। उन्हें 1 से 2 सितंबर तक नामित रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर नामांकन लेना पड़ेगा।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar News : BPSC छात्रा की हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली शव, मां ने वार्डन पर हत्या का लगाया आरोप... पोस्टमार्टम कराने से इनकार क्यों ?   https://darsh.news/news/Bihar-News-BPSC-chhatra-ki-hostel-ke-kamre-mein-fande-se-latki-mili-shav-maa-ne-warden-par-hatya-ka-lagaya-aarop-postmortem-karane-se-inkaar-kyun-574609



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp