Patna : राजधानी पटना के नौबतपुर में पिछले 24 घंटे से एक शिक्षिका की लापता होने की खबर सामने आई है, जिसके संबंध में पिपलावां थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि, शिक्षिका पिपलावां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी मां ने मुंगेर के जमालपुर निवासी साहिल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, बताया जा रहा है कि, शिक्षिका प्रतिदिन की तरह 26 जुलाई को नौबतपुर लख स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिली कि, साहिल ने गलत नीयत से उसका अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष सागर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि, साहिल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।