Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, ट्रक जब्त...

छपरा में रफ़्तार का कहर लगातार जारी है। आज एक बार फिर अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

Bihar Crime : Aniyamitrit balu lade truck ne do yuvakon ko r

Chhapra : छपरा में रफ़्तार का कहर लगातार जारी है। आज एक बार फिर अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है। मृत दोनों युवक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरानी मासी स्व. रतन महत्व के 21 वर्ष के पुत्र राजा कुमार और खानपुर गांव निवासी राजदेव सिंह के 24 वर्ष के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि, दोनों अपने संबंधी को रिसीव करने के लिए छपरा जंक्शन बाइक से जा रहे थे। उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर परिवार वालों में आक्रोश भी देखने को मिला।


इस मामले में वह मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और नंबर के आधार पर ट्रक ड्राइवर की पहचान की जा रही है। वहीं जल्दी आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp