Gaya Ji : बिहार के गयाजी में भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा को धमकी भरा फोन आया है। धमकी भरा फोन आने के बाद भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा डरे हैं और उनके परिवार दहशत में है। धमकी भरा फोन के बाद बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा के द्वारा रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केस दर्ज कर रामपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा कि, वह गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी नूतन नगर का रहने वाले हैं। दिनांक 17 अगस्त को गया सर्किट हाउस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का आगमन हुआ था। उनकी अगुवाई को लेकर वे सर्किट हाउस में थे। इसी क्रम में संध्या के समय एक मोबाइल से फोन आया। फोन में ट्रू कॉलर में नाम पीयूष सिन्हा दिख रहा था। इसके बाद मोबाइल पर धमकी दी गई और अभद्र व्यवहार भी किया गया। जान से मारने की धमकी देते हुए उठा लेने की बात कही गई। भाजपा नेता ने कहा है कि इस तरह की धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है। वैसे बिहार में कई दिग्गज नेताओं को पहले भी धमकी मिल चुकी है। इसमें केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, सांसद पप्पू यादव समेत कई नेता शामिल हैं।
वही, इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने कहा कि, भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे तक कार्रवाई कर रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Shahnawaz-Hussain-ne-bola-Vote-Adhikar-Yatra-par-bada-hamla-kaha-yeh-vote-ke-liye-laar-tapkane-ki-yatra-abhi-bodyguard-pita-hai-aage-vidhayak-bhi-pitega-528354