 
                        Bhagalpur : भागलपुर में पुलिस टीम पर अपराधियों ने जमकर पथराव और लाठी डंडे से पिटाई कर हमला किया है। घटना में दो दरोगा समेत चार लोग जख्मी हुए है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, कहलगांव थानापुलिस टीम किसी अपहरण की सूचना पर करीब आठ बजे पीरपैती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव छापेमारी के लिए पहुंची थी और पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दिया गया। जिससे लोगों ने अपराधी समझ कर पुलिस टीम को घेर कर पथराव शुरू कर दिया। वहीं पुलिस टीम अपनी जान बचाकर भागने लगे तभी दो दरोगा ग्रामीणों के चुंगल में फंस गया और लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया। जिसमें SI देवगुरु और इंस्पेक्टर शत्रुघ्न बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, घायल एसआई देवगुरु ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की अपहरण की सूचना पर तीन चार पुलिस टीम घेराबंदी के लिए पहुंचे थे, जहां पुलिस ने अपहरिता व्यक्ति को अपराधियों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया, लेकिन 15 -20 की संख्या में अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।