Gaya Ji : बिहार के गया जी में रामपुर थाना की पुलिस ने टॉप- 10 अपराधी में शुमार कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी पंकज डोम उर्फ लाली डोम को गिरफ्तार किया है।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आनंद कुमार ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की Top10 में कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी पंकज डोम उर्फ लाली डोम रामपुर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट में आया हुआ है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देखकर भागने का लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया।
SSP आनंद कुमार ने बताया कि टॉप- 10 अपराधी में शुमार पंकज डोम उर्फ लाली डोम वर्तमान में कई कांडों में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा का रहने वाला है।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट